आ.आ.पा. की रैली में हुई घटना पर -
लाशों और आहों पर चढ़कर,
तमाम रोटियों सेक लो तुम सत्ता की,
और जश्न मना लो तुम कुर्सी का,
मगर याद रखना कि ,
हर लाश कब्र खोदती है
जिसमे दफ़न होगी तुम्हारी तमाम खुशियाँ
- पथिक
लाशों और आहों पर चढ़कर,
तमाम रोटियों सेक लो तुम सत्ता की,
और जश्न मना लो तुम कुर्सी का,
मगर याद रखना कि ,
हर लाश कब्र खोदती है
जिसमे दफ़न होगी तुम्हारी तमाम खुशियाँ
- पथिक
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.